समस्तीपुर, अक्टूबर 24 -- शाहपुर पटोरी। महापर्व छठ के आगमन में अब मात्र कुछ ही दिन शेष है। दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की छठ घाट निर्माण को ले नजर आ रही बेरूखी से व्रती एवं उनके परिजन परेशान हैं। धमौन स्थित पंचायतों में व्रतधारी पवित्र गंगा में तथा अन्य पंचायतों के लोग वाया नदी, तालाब, चौर या गड्ढे के जल में खड़े होकर छठ माता एवं भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है। व्रतियों के लिए घाटों का निर्माण नहीं कराया जाना, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने तथा आसपास के घरों एवं शहरी नालों से प्रवाहित हो रहे मल-जल से दूषित हो चुकी वाया नदी से भी व्रतियों का लगाव घट रहा है। ठाकुरबाड़ी रोड, हसनपुर सूरत मठ घाट, सिनेमा चौक, कवि चौक, इमनसराय, गोरगामा आदि क्षेत्र में घरों का मल जल वाया नदी में प्रवाहित किया जाता है। नदी के किनारे ...