बिजनौर, सितम्बर 20 -- नजीबाबाद। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के 16 जनपदों के जोनल कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विश्व कल्याण की कामना से सामूहिक अखंड जप साधना संपन्न की गई। गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में आयोजित सामूहिक अखंड जप साधना के मौके पर गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि शांतिकुंज के निर्देशानुसार माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विश्व भर में शांतिकुंज के सभी केंद्रो गायत्री शक्तिपीठो, चेतना केंद्रो में सबको सद्बुद्धि, सबको उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सामूहिक साधना जप ध्यान कराया जा रहा है। गायत्री मंत्र ,महामृत्युंजय मंत्र ,ओम नमः शिवाय ,ओम नमः भगवते वासुदेवाय ,राम राम किसी भी मंत्र के साथ प्राणियों में सद्भावना हो, वि...