नई दिल्ली, मई 2 -- बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने शुक्रवार को पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसने भारत की सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस हमले ने सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प को और मजबूत किया है। वर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले ने भारत के इस दृढ़ संकल्प को और मजबूत किया है कि वह इन हमलों के अपराधियों और उनके समर्थकों को उनके मंसूबों में कभी सफल नहीं होने देगा। वर्मा ने पहलगाम पीड़ितों की याद में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए कहा, "इन हत्याओं ने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है, लेकिन इसने सीमा पार आतंकवाद के अभिशाप से अंत तक लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। इसने हमारे इस दृढ़ संकल्प को और मजबूत किया है कि हम इन हमलों के अपराधियों और उन...