बक्सर, अक्टूबर 3 -- कार्यक्रम जेवर, पलंग और वस्त्र देकर विदा किया गया वर-वधुओं को पूर्व एमएलसी लोजपा नेता हुलास पाण्डेय ने दिया आर्शीवाद फोटो संख्या 28 कैप्सन- गुरुवार को सिमरी में आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में मुख्य अतिथि हुलास पांडेय का स्वागत करते लोग। सिमरी,एक प्रतिनिधि। विजयादशमी के अवसर पर मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में सामुहिक विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां काल रात्रि मंदिर के प्रागंण में आयोजित इस कार्यक्रम में दस वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे। बता दें प्रत्येक वर्ष मां काली सेवा समिति की ओर गरीब असहाय परिवार की बेटियों का हाथ पीला कराया जाता है। इसमें समाजसेवी व ग्रामीण भी सहयोग करते है। वहीं दूसरी ओर वर व वधू पक्ष को अलग अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी। समिति ने दोनों पक्ष के लिए भोजन, नाश्ता की भी व्यवस्था की ग...