जामताड़ा, नवम्बर 8 -- सामुहिक वंदे मातरम गीत गायन कार्यक्रम का हुआ आयोजन देशभक्ति गीतों से गूंजा पूरा विद्यालय परिसर जामताड़ा, प्रतिनिधि। बांग्ला साहित्यकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित उपन्यास आनंद मठ से लिया गया राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' अपने 150 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन एवं सेंट एंथोनी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ, जिसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति से भर दिया। मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर अ...