बागेश्वर, नवम्बर 11 -- युवा कल्याण विभाग द्वारा परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जनपद बागेश्वर की सामुहिक लोकनृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छह नवंबर से आठ नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव देहरादून में हुआ। बागेश्वर से लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, पेंटिंग, कहानी लेखन एवं विज्ञान मेले में कुल 33 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। महोत्सव में गणेश धपोला के नेतृत्व में एवं ममता रावल, निर्मला फर्त्याल, अजय चन्दोला, कैलाश राम, टीम लीडर के रूप में विभिन्न विधाओं में कलाकारों ने प्रतिभाग किया। राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत आदि ने खुशी जताई है। ...