हरिद्वार, अगस्त 31 -- जिसमें गंगा की निर्मलता, अविरलता, साफ सफाई, चुनौतियों और समाधान पर गोष्ठी आयोजित की गई। नृत्यांगना कला केंद्र गुरु भवानी सिंह की शिष्याओं प्रणीति, निशि, अवनी, अनिका, निश्रिता, नैंसी ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि के कुलपति प्रो. शिशिर पांडे ने कहा कि गंगा की स्वच्छता, निर्मलता की जिम्मेदारी सभी की है। सभी को गंगा के लिए कार्य करना चाहिए। राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना के लिए युवाओं को प्रेरित करना होगा। उत्तराखंड आयुष विवि कुलपति डॉ. अरुण त्रिपाठी ने कहा कि केवल नदी की रक्षा तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि मानवता के उत्थान पर भी कार्य करना है। युवाओं को गंगा, गाय की रक्षा के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक केशव पांडे ने कहा कि संस्था गंगा क...