बागपत, जुलाई 11 -- कस्बे में संत के बाड़े में गुरूवार को घीसा संत महाराज का 222वां प्रकट दिवस सामुहिक पूजन के साथ मना। रात्रि सत्संग में महंत देवेन्द्र दास ने प्रवचन कर आशीर्वाद दिया। घीसा संत के प्रकट दिवस के दूसरे दिन गुरूवार को सामुहिक पूजन हुआ। हरियाणा, उत्तराखंड से आए साधु संतों ने संगीतमय भजनों से समां बांध दिया। विशाल भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। तेज मूसलाधार बारिश में श्रद्धालुओं ने गददी के दर्शन किए। रात्रि में महंत देवेन्द्र दास महाराज ने प्रवचन किए। कहा कि सांसारिक जीवन में मनुष्य मोह माया के जाल में फंसा है। बंधनों को काटकर ही सच्चा ज्ञान प्राप्त हो सकता है। गुरू के मार्गदर्शन से ईश्वर की राह मिलती है। अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...