पूर्णिया, जुलाई 8 -- कसबा, एक संवाददाता। लोग पद से भले ही सेवानिवृत्त होते है, किन्तु मन से आजीवन कार्यरत रहते हैं। क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था सभी डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के बदौलत ही चलती है। यही सच्ची सेवा है। उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनोजिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा और अधिक बेहतर हो रहा है। कसबा के सभी सब सेंटर पर एक एक डाक्टरों की बहाली आगे संभव है। अभी बहाली की प्रक्रिया चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास ने कहा कि आज एक साथ हमारे स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम रेखा कुमारी व दौलती कुमारी दोनों के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह किया गया। पूर्व ...