बक्सर, अगस्त 26 -- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के यादव मोड़ के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब लोगों के आंखों से संबंधित रोगों की जांच के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके लिए यहां नेत्र जांच केन्द्र की स्थापना की गई है। मंगलवार से इसका शुभारंभ कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमणि विमल ने मंगलवार को नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों की आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके लिए यहां अत्यंत आधुनिक मशीन लगाई गई है। इसके लिए नेत्र विशेषज्ञ के रूप में सीमा चौहान को तैनात किया गया है। जिला संयोजक संदीप कुमार ने बताया कि इस नेत्र जांच केन्द्र में मरीजों की आंखों की जांच आधुनिक मशीन...