बांका, जनवरी 29 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। कायाकल्प टीम में शामिल टीडीबीसी पटना के डॉ. रवि शंकर और दीपक कुमार ने मंगलवार को चांदन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सेवाओं और बुनियादी ढांचे का गहन मूल्यांकन किया। उनके साथ इस निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, बीसीएम संजय कुमार समेत अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान डॉ. रवि शंकर ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिनमें प्रयोगशाला कक्ष, दंत चिकित्सा, आपातकालीन वार्ड, दवा भंडारण, शौचालय, ओपीडी, टीवी वार्ड और एक्स-रे मशीन शामिल थे। उन्होंने इन विभागों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया। इसके अलावा, उन्होंने ...