पूर्णिया, नवम्बर 29 -- केनगर, एक संवाददाता।शुक्रवार को दोपहर बाद केनगर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों ने बीडीओ आशीष कुमार अध्यक्षता में विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं के निदान को लेकर बैठक की। बैठक में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भाष्कर प्रसाद सिंह द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे, टीकाकरण, गर्भाशय कैंसर एवं वैक्सिनेशन पर चर्चा की गई। बीसीएम कंचन कुमारी ने बैठक दौरान अवगत कराया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक दंपति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया जाना है। बताया कि 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत पूर्व से चयनित बे...