गया, नवम्बर 23 -- स्थानीय अधिकारियों और प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अब वाहन पड़ाव में बदल गया है। नागरिक अपने वाहन सीएचसी परिसर में खड़ा कर देते हैं, जबकि रात में असमाजिक तत्व शराब और गांजा के नशे में परिसर में विचरण करते हैं। इसके कारण महिला स्वास्थ्य कर्मी रात में ड्यूटी से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। थोड़ी सी बारिश में भी पानी जमा हो जाता है और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सीएचसी प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि इस समस्या के निदान हेतु सिविल सर्जन के पास आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...