छपरा, मई 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा की बहाली को लेकर गुरुवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। बीसीएम सह आशा मैनेजर रितु कुमारी तथा नगर पंचायत के पार्षद बैठक में शामिल थे। उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्ड के आशा कार्यकर्ताओं की रिक्त पदों की बारी-बारी से जानकारी दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर पंचायत रिविलगंज में 21 वार्ड हैं।.सभी वार्ड पार्षदों से कहा कि अपने वार्ड में आम सभा कर इच्छुक महिलाएं जो आशा पद पर काम करना चाहती हैं,उनके चयन की प्रक्रिया पूरी कर सूची कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए। आशा उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। इसमे आशा के लिए 25 साल से लेकर 45 वर्ष तक उम्र ...