सीवान, जनवरी 31 -- बसंतपुर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल है। इससे लोगों की इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। गौरतलब है कि प्रखंड की पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के अभाव में बदहाल है। सामुदायिकअस्पताल में प्रतिदिन मरीजों को ओपीडी में देखा जाता है। प्रति माह दो सौ से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण किया जाता है। सरकार की अनदेखी के कारण प्रसव के लिए अस्पताल को सुरक्षित जननी योजना के तहत संसाधन के रूप में उपलब्ध एंबुलेंस याद कदा ही काम आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...