गिरडीह, सितम्बर 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में स्वस्थ नारी सशक्त भारत का उद्घाटन बीडीओ फणीश्वर रजवार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. साकिब जमाल, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा एवं विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद कुशवाहा ने सामूहिक रूप से किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. साकिब जमाल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों तक यह स्वास्थ्य मेला चलेगा। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को फोकस किया गया है क्योंकि महिला के स्वास्थ्य के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए प्रखण्ड के सभी महिलाओं को इस मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। बीडीओ रजवार ने कहा कि प्रखण्ड में 181 गांव है। सभी गांवों में स्वस्थ्य सहिया है जिसके म...