नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने शनिवार को जिले की सदर तहसील के सभागार में महिला जनसुनवाई कर सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। जनसुनवाई के दौरान 15 मामले आए। जनसुनवाई करने के बाद महिला आयोग की सदस्य ने तहसील क्षेत्र के डाढा और कासना गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। टीकाकरण, ओपीडी, ओटी, लेबर रूम, नर्सिंग रूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। योजनाओं की समीक्षा करते हुए मीनाक्षी भराला ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं,उनका जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर ...