कोडरमा, सितम्बर 20 -- सतगावां, प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के वैधडीह स्थित नाले में गुरुवार को सिपाही होटल के पास एक नवजात शिशु का शव मिला था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का अंत परीक्षण कराकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखवाया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का बच्चा खोया है तो वे पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए शिशु को ले जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों की तलाश में लगातार प्रयासरत है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...