पाकुड़, मार्च 20 -- महेशपुर। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को वर्ल्ड ओरल डे मनाया गया। इस दौरान शिविर लगाकर ओरल हेल्थ हेतु लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही कई लोगों के दांतों का जांच किया गया। प्रभारी डा. सुनील कुमार किस्कू ने लोगों को दांतों की सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर दांत साफ हैं तो मसूड़े हेल्दी रहते हैं। लोगों को दिन में दो बार ब्रश करने और कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करने जैसे सुझाव दिए। बच्चों को चॉकलेट्स, चिप्स और मीठी चीजों का सेवन कम करने की सलाह दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने मौखिक स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने की शपथ भी ली। मौके पर शैलेश कुमार, ज्योतिष पासवान, आनंद राज आर्य, गुलाम गोस के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...