गिरडीह, जुलाई 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में गुरुवार को गावां प्रखंड के तारापुर गांव से अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने राजधनवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे शंकर विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बताया कि इलाज तो चल रहा है, लेकिन बिजली कटते ही पूरे अस्पताल में अंधेरा छा जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के नए भवन में मच्छरों का भी भारी प्रकोप है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मतीन ने बताया कि अस्पताल में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था है, लेकिन आवश्यक तकनीकी और बैकअप व्यवस्था की कमी के कारण बिजली कटने पर समस्याएं...