लातेहार, अगस्त 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलने वाले एमडीए-आईडीए कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान आमजन से अपील की गई कि 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। दवा का वितरण सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा। दस अगस्त को 127 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बूथ के माध्यम से दवा का वितरण किया गया। 11 से 25 अगस्त को सेविका व सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर दवा का सेवन कराना है। उद्घाटन समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अमित खलखो ,हामी पंचायत के मुखिया प्रदीप बड़ाइक, स्वास्थ्य केंद्र के सभी एमपीडब्ल्यू तथा पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर आश...