औरंगाबाद, मई 12 -- रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में नर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह और स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा ने सामूहिक रूप से केक काटा। नर्सों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन ने नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें और रोगियों के प्रति सहानुभूति व सेवा भाव रखें। आप चिकित्सीय परिवार का हिस्सा हैं और आपका सहयोग करूंगा। कार्यक्रम में डॉ. नागेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, डीपीसी नागेंद्र केसरी, डीएमईए अविनाश कुमार वर्मा, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकास कुमार सिंह, जीएनएम सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्र...