जहानाबाद, सितम्बर 13 -- हुलासगंज, िनज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्तरीय टीम के नेतृत्व में विशेष दिव्यांग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगजन ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, पात्र लाभुकों को आवश्यक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला स्तरीय टीम के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के जीवन को सरल एवं स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार योजनाएँ चला रही है। ऐसे शिविरों से ग्...