गढ़वा, दिसम्बर 7 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के डंडई गांव में रविवार को बीपीएचवी भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी व जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुए शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावा अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त अवसर पर प्रखंडवासियों की ओर से विधायक के पास शिकायतों की झड़ी लगा दी गईं। विधायक के द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों पर बारी-बारी से जानकारी दी गई। बताया कि अस्पताल में बिजली के लिए विभागीय एसी को निर्देशित कर दिया गया है। एक-दो दिन के अंदर अस्पताल में बिजली लगनी शुरू हो जाएगी। साथ ही उच्च विद्यालय या डिग्री कॉलेज के ...