मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजपाल ने किया । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि इस जन औषधि केंद्र में सभी प्रकार की औषधि उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि क्षेत्र के मरीज को बेहतर इलाज और बेहतर सुविधा दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर औषधि बाजार मूल्य से 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध रहती हैं । इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर धनंजय कठैत, डॉक्टर दुर्गेश्वर प्रसाद ,डॉक्टर रेशमा बजाहत, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर आर पी वर्मा, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा डा. उपाध्याय के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौज...