दुमका, नवम्बर 6 -- मसलिया प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में कुष्ठ रोग खोज अभियान 2025 के तहत प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी सहिया एवं पुरुष वॉलंटियर ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय स्तर पर कुष्ठ रोग के संभावित मामलों की खोज कर उन्हें शीघ्र पहचानना एवं उपचार से जोड़ना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान की विधि, रोगी के प्रति व्यवहार, माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर खोज अभियान चलाने की प्रक्रिया तथा रिपोर्टिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुस्मिता कुमारी एवं कुष्ठ नोडल पदाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार पाल ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। दोनों पदाधिकारियों ने सभी सहि...