लोहरदगा, नवम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक लोहरदगा के सहयोग से आयोजित कैंप के दौरान चिकित्सा प्रभारी डा संजीत आनंद ने कहा कि रक्तदान से जरूरत मंद कर उसकी जान बचायी जा सकती है। प्रत्येक सेहतमंद व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है। रक्तदान के पूर्व यह पता चलता है कि कोई रोग तो शरीर में विकसित नहीं हो रहा। ऐसे स्थिति में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का अवसर प्रदान होता है। साथ ही उन्होंने कहा समाजिक स्तर से या स्वयं ब्लड बैंक में संपर्क कर रक्तदान कर सकते हैं। कैंप में फजूल इस्लाम,मरियम गुलाबी,शिव शंकर राम,सहदेव पांडेय सहित 11 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...