पाकुड़, जनवरी 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन - प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कुल 935 मरीजों की जांच कर दी गई नि:शुल्क दवा... महेशपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, पाकुड़ के डॉ़ शाहरुख अकबर एवं प्रभारी डॉ़ सुनील कुमार किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि सुदूर गांव-देहात के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रखंड स्तरीय...