दुमका, नवम्बर 16 -- मसलिया, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के प्रसव कक्ष में शनिवार को एक साथ पांच महिलाओं का सफलता पूर्वक सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसमें जच्चा , बच्चा सुरक्षित एवं स्वास्थ्य है।प्रसव के पश्चाद् सभी बच्चों को प्रतिरक्षक टिका दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के प्रसूति मिरुली मुर्मू, भूल गांव के प्रसूति ललिता मुर्मू, कुमीरदहा गांव के प्रसूति सोनमती टुडू, घूरमुदनी गांव के प्रसूति सबीना कुमारी एवं झिलुवा गांव की प्रसूति अमीता मुर्मू ने अपने बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया।इस प्रकार संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों का आस्था बढ़ रही है। इस संस्थागत प्रसव में स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम रोजनशीला हेंब्रम, एएनएम कल्याणी कुमारी, सहिया मंजू देवी, निर्मला देवी का योगदान रहा।

हि...