चाईबासा, फरवरी 21 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड के लोगों को अब एक्स-रे कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। स्वस्थ सेवाएं बेहतर करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी में एक्स-रे मशीन लगाया गया है। अब यहां के मरीज यहीं अपना एक्स-रे करा सकते हैं। शुक्रवार को एक्स-रे मशीन की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी ने विधिवत फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इस सरकारी अस्पतालो को बेहतरीन सुविधाएं तथा बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ हर अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जाएगा ताकि मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़े। उन्ह...