अयोध्या, अगस्त 20 -- जाना बाजार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम हैदरगंज में नए अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। डॉक्टर अब्दुल कादिर को सोमवार देर रात इस पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले डॉक्टर महिपाल के स्थानांतरण के बाद डॉक्टर राकेश कुमार को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया था। बाद में डॉ. अवधेश कुमार सिंह को अधीक्षक बनाया गया था। हालांकि, विवादों के चलते डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह को स्वास्थ्य केंद्र पर ही चिकित्सा अधिकारी बना दिया गया। इस बीच तारुन से स्थानांतरित हुए फार्मासिस्ट अवधेश तिवारी ने मंगलवार को पारा राम स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नए अधीक्षक डॉक्टर अब्दुल कादिर के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...