सहरसा, दिसम्बर 10 -- सहरसा नगर संवाददाता। अब नवजात शिशुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीं आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। बच्चों को जिला अस्पताल या निजी क्लिनिक में लाने की विवशता की समस्या का समाधान हो जाएगा। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के योजना के तहत जिले के महिषी व नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात स्थिरीकरण इकाई (एनबीएसयू) खुलेंगी।न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट से नवजात बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, कमजोरी या अन्य गंभीर समस्या होने पर जिला अस्पताल रेफर करने की मजबूरी नहीं होगी। इन केंद्रों पर ही नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक उपचार मिल सकेगा।एनबीएसयू में प्रीमेच्योर, कम वजन, सांस की समस्या,पीलिया, डायरिया ग्रस्त शिशुओं का इलाज होगा।ईकाई में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए रेडिएंट वार्मर, सक्शन मशीन...