गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- मोदीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं ने गुरुवार को हंगामा किया। उनका आरोप है कि सिजेरियन प्रसव कराने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की जाती है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। गांव रोरी की दर्जनों महिलाएं एकत्र होकर गुरुवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर और केंद्र प्रभारी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। रकम देने से इंकार पर प्रसव कराने से इंकार कर देते हैं। इसके अलावा कार्यकत्री डिलीवरी कराने के नाम पर पांच हजार रुपये मांगती हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बात नहीं मानने पर उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नह...