चतरा, नवम्बर 9 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारा गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पत्थलगड्डा में करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन की सुरक्षा को लेकर सरकार सुस्त है। यहां आधे अधूरे चहारदिवारी के बाद भी भवन सुरक्षित नहीं है। असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में खिड़कियों के शीशे तोड़ रहे हैं। और स्वास्थ्य केंद्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चहारदिवारी बनाने की मांग कर रहे हैं। कभी सप्ताह में एक दिन भी नहीं पहुंचते हैं डॉक्टर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पत्थलगड्डा में नियमित डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों का समुचित ईलाज नहीं हो पा रहा है। करीब 40 हजार की जनसंख्या वाला यह प्रखंड इलाज के लिए चतरा, हजारीबाग एवं रांची जैसे शहरों पर आश्रित रहने को मजबूर हैं। जहां डाक्टरों की बड़ी फीस जमा करना प...