नवादा, मई 22 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में सोमवार की रात को प्रसूता की मौत के बाद परिवार वालों ने मृतका की शव को हॉस्पिटल परिसर में रखकर हंगामा किया। परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रतन गुप्ता ने कहा कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है। उन्होंने बताया कि प्रसूता का मामला कॉम्प्लिकेटेड होने के कारण उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया था। परिवार वालों ने बताया कि मृतक सिंकी कुमारी पकरीबरावां प्रखण्ड की कोनंदपुर पंचायत के थालपोस गांव निवासी संजय चौधरी की बहू थीं। परिवार वालों ने बताया कि उसे सुबह 9 बजे प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल लाया गया था। शाम करीब 5 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप...