जामताड़ा, नवम्बर 4 -- नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर के सभाभवन में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने की। इस बैठक में डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शशिभूषण, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, बीटीटी प्रजीत कुमार और शांतिलता हेंब्रम समेत सभी सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित थे। वहीं बैठक में नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव आदि विषयों की समीक्षा की गई। मौके पर डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष अभियान चलाकर चिन्हित कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने माइक्रोप्लान तैयार करने और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसके अलावा, प्रभारी चिकित्...