जामताड़ा, अप्रैल 22 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) कुंडहित का भवन जर्जर होने के कारण इस अस्पताल को मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में बने फैब्रिकेटेड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में सीएचसी द्वारा किए गए अनुरोध के आधार पर सिविल सर्जन जामताड़ा द्वारा कुंडहित सीएचसी में संचालित आकस्मिक एवं मातृत्व संबंधी सेवाओं का संचालन रेफरल अस्पताल में शुरू करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को कुंडहित बीडीओ जमाले राजा एवं सीओ सीताराम महतो ने महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में वर्तमान में कुंडहित मुख्यालय में संचालित सीएचसी के आकस्मिक एवं मातृत्व संबंधी सेवाओं ...