मिर्जापुर, मई 7 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहरी गेट के पास स्टोर रूम में सोमवार की रात आग लग गई। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। स्टोर रुम में यह चौथी बार आग लगी है। सोमवार की रात लगभग 11 बजे सीएचसी विंध्याचल के स्टोर रुम में संदिग्ध हाल में आग लग गई। रुम से धुआं उठता देख अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं लग सका। सीएचसी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के बाहरी ओर रात में अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। स्टोर रूम में आग कैसे लगी? कुछ जानकारी हो पाई है। आग से स्टोर रूम में रखी जरुरी दवाएं जलने की आशंका है।

हिंदी हिन्...