मुंगेर, सितम्बर 8 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में करीब सात करोड़ की लागत से बनकर तैयार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के उदघाटन जल्द हो सकता है। तैयारी शुरू हो गई है। आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह के अंदर उद्घाटन होने की चर्चा है। हेलीपेड बनाने के लिए जगह भी चिन्हित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पिछले दिनों डीएम निखिल धनराज कर चुके हैं। बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उदघाटन की तैयारी चल रही है। अभी उदघाटन की तिथि निर्धारित नहीं है। हेलीपेड बनाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि नए भवन के उदघाटन की तैयारी चल रही है। जल्द उदघाटन होने की संभावना है। नए भवन में रोगियों को मिलेगा बेहतर स...