सीवान, सितम्बर 1 -- बड़हरिया। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब रविवार की सुबह 7 बजे अचानक डीजी जेनरेटर में आग लग गई। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी किरण कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र के पूरब बना डिजी जेनरेटर कक्ष से धुंआ का लपेट देखकर हल्ला शुरू किया। जिसको लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन सहित आसपास के ग्रामीण जमा होकर आग को बुझाने में कामयाब हुए। इधर आग लगने की जानकारी लगती अस्पताल में मरीज इधर उधर भागने लगे। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से आज पर काबू पाया गया। हालांकि की इसकी सूचना जब तब दमकल को दी गई तबतक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इधर स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि आग किस तरह लगी इसकी जानकारी नहीं है ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगा है। इधर...