लोहरदगा, नवम्बर 17 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला रक्त केंद्र लोहरदगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इच्छुक दाताओं से सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से रक्त संग्रह किया गया। शिविर की शुरुआत सबसे पहले लाल निरोज नाथ शाहदेव और साजिद राजा खान द्वारा रक्तदान कर की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। सीएचसी प्रभारी डा सुलामी होरो ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती ह...