हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को हिदायत दी कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...