रुडकी, अप्रैल 4 -- मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोंडे ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए दिशा निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी हैं जो कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है। सुविधा नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों की सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर सीडीओ हरिद्वार आकांक्षा कोंडे ने दोपहर अस्पताल का निरीक्षण कर बैठक का आयोजन किया। बैठक में मरीजो को बेहतर सुविधा देने के लिए वाटर कूलर, पंखे, कंप्यूटर, बैठने के साधन के अलावा संपूर्ण चिकित्सा भवन में मरम्मत रंग पुताई आदि का एस्टीमेट बनाकर भेजने के लिए केंद्र प्रभारी को निर्देशित कि...