हरिद्वार, मई 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में पिछले चार दिन से बिजली की सप्लाई ठप पड़ी है। इससे मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। अस्पताल के डॉ. तरुण मिश्रा ने कहा कि खामी को दूर किया जा रहा है। मंगलवार को बिजली आपूर्ति ठीक होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...