गिरडीह, अगस्त 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह के शौचालय में संसाधनों का घोर अभाव है। जिससे संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इन सब बातों से अनभिज्ञ हैं। अस्पताल में कहां क्या परेशानी है इन सवालों से भी वे दूर हैं। फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव के रानी खातुन संस्थागत प्रसव के लिए शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती हुई थी। शौचालय जाने के बाद गर्भवती महिला ने इस बात का खुलासा किया। फिर मरीज के साथ आई सपा नेत्री रेशमा बानो ने शौचालय की व्यवस्था देखी और मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। कहा कि शौचालय में रोशनी के लिए बल्ब नहीं है। गंदगी से शौचालय भरा हुआ है। हैंड वाश की व्यवस्था तक नहीं है। इतना ही नहीं शौचालय ...