गिरडीह, नवम्बर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव एवं समाजसेवी बैजनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नदारद थे। वहीं विकास कुमार मौजूद मिले। इस दौरान बताया किया गया जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत खराब है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है, और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अक्सरहा गायब रहते हैं। यह स्थित मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। खासकर आपातकालीन स्थितियों में जब उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है। सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव व समाजसेवी बैजनाथ यादव ने जब अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्हें ढेर सारी समस्याओं की जानकारी मिली। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, नर्सों की ...