साहिबगंज, जुलाई 11 -- तालझारी । डीसी हेमंत सती ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया। उद्घाटन से पहले उन्होंने सीएचसी के सभी वार्ड, प्रसव कक्ष, ड्रेसिंग रूम, दवा भंडार आदि का मुआयना किया । भवन के उपर टूटा एडबेस्टर रहने से बारिश का पानी टपकने से छत रिसने की शिकायत प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने डीसी से की। डीसी ने उसकी शीघ्र मरम्मती के निर्देश दिए। डीसी हेमंत सती ने कहा कि तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी जर्जर हो गया था इसे देखते हुए पुराने प्रखंड कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यहां शिफ्ट किया गया है। अब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी । सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ यहां की जनता को बेहतर तरीके से मिल...