देवघर, जुलाई 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने की। इस अवसर पर दो वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मियों, एनएम अजीत देवी व प्रमिला सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर डॉ. चौधरी ने बताया कि एएनएम अजीत देवी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुश्मिल में और प्रमिला सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र टावाघाट में कार्यरत रहते हुए क्रमशः 31 जनवरी व 30 जून को सेवानिवृत्ति प्राप्त की। दोनों कर्मियों का कार्यकाल संस्थान में अत्यंत सराहनीय, अनुकरणीय व संतोषजनक रहा है। उन्होंने समर्पण, कर्मठता और सेवा भावना से स्वास्थ्य केंद्र को नई ऊंचाईयां प्रदान कीं। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवानिवृ...