फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद, अभिषेक शर्मा स्मार्ट सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही रंगीन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत कलर डोपलर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं। फरीदाबाद में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव, खेड़ीकलां, कौराली और पाली में चल रहे हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी केवल रक्त की मामूली जांचें होती हैं। इसके अलावा इन स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते रोगियों को बीके अस्पताल आना पड़ता है। बीके अस्पताल पहुंचने के बाद भी यह तय नहीं होता कि रोगी का अल्ट्रासाउंड होगा या नहीं। बता दें कि डॉ. सुशील अहलावत के पदोन्नत होने के बाद उनके स्थान पर किसी दू...