फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के अलावा जल्द ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। एक्सरे की सुविधा शुरू हाेने के बाद मरीजों को बीके अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही बीके अस्पताल में मरीजों का बोझ भी कम होगा। प्रदेश सरकार ने करीब दो वर्ष पूर्व जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जांच की सुविधा देने की घोषणा की थी। जननी योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में एक दिन अल्ट्रासाउंड की जांच की सुविधा दी जाने लगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवतियों को काफी राहत मिली। इसके अलावा सरकार ने योजना के तहत सेक्टर-30 स्थित एफआरयू-1 और सेक्टर तीन स्थित एफआरयू-दो में एक्सरे जांच शुरू कर दी थी। ...